पथनमथिट्टा, सात अगस्त केरल के पथनमथिट्टा में रविवार को एक पालतू हाथी आपे से बाहर हो गया और महावतों को उसे संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इस घटना के बाद जिले के अंगाडिकल गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। दरअसल मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति ने हाथी के पास से गुजरते हुए उसकी आवाज तेज कर दी, जिसके कारण हाथी आपे से बाहर हो गया।
महावतों ने दो घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करने के बाद हाथी को काबू किया और उसे चेन से बांध दिया।
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जब हाथी को स्नान के लिए ले जाया जा रहा था तब यह घटना हुई।
अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल की आवाज ने हाथी को बेचैन कर दिया जो अपने महावतों से दूर चला गया और उनकी बात मानने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि इसके बाद हाथी सड़क किनारे पेड़-पौधों के बीच चला गया। हालांकि उसने जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)