लखनऊ, 23 दिसंबर : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आर्थिक नीतियों के चलते ही देश के किसानों के प्रति न्याय का रास्ता प्रशस्त हुआ है. उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती मनाई.
इस मौके पर सपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ सहित प्रत्येक जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती सादगी से मनाई गई. अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय के डॉ. राम मनोहर सभागार में उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. यादव ने कहा, ‘‘किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आर्थिक नीतियों के चलते ही देश के किसानों के प्रति न्याय का रास्ता प्रशस्त हुआ है. समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलते हुए किसानों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है.’’ यह भी पढ़ें : Ram Temple Inauguration: अमित शाह ने भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव में ‘बड़ी जीत’ सुनिश्चित करने, राम मंदिर उद्घाटन को ‘भव्य’ बनाने को कहा
यादव ने चौधरी साहब को नमन करते हुए कहा कि उनके बताए हुए रास्ते से ही गांवों का विकास तथा किसानों की तरक्की होगी. कांग्रेस राज्य मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ शनिवार को अपने चौथे दिन बिजनौर से शुरू हुई. यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री अजय राय ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान राजनेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.