देश की खबरें | आंबेडकर नगर में उपचार की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी पादरी गिरफ्तार

अयोध्या (उप्र), 22 जुलाई उत्तर प्रदेश में आंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर कस्बे में मंगलवार को एक पादरी को उपचार की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पादरी प्रमोद कुमार पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ‘बिलियर्ड्स चर्च इंडिया’ में हिंदू पुरुषों और महिलाओं का ईसाई बनाया जा रहा है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार को 200 से ज़्यादा लोग इलाज के लिए चर्च में इकट्ठा हुए थे और कार्यक्रम के दौरान, कथित तौर पर उनसे ईसाई परंपराओं के अनुसार प्रार्थना करवाई गई। पादरी पर उपस्थित लोगों से पारंपरिक हिंदू देवी-देवताओं पर से अपनी आस्था त्यागने का आग्रह करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद, एक पुलिस दल चर्च परिसर पहुंचा, जहां हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कथित धर्मांतरण पर चिंता जताई।

अकबरपुर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पादरी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)