रुद्रप्रयाग, 28 जून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बृहस्पतिवार को हुए हादसे के दो दिन बाद एक महिला का शव प्रदेश के पौड़ी जिले में अलकनंदा नदी के किनारे बरामद किया गया, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने यह शव श्रीनगर-कीर्तिनगर बांध क्षेत्र में मिला है, जो दुर्घनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर है. रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि गुजरात के पुना कुंभारिया निवासी 19 वर्षीय मौली सोनी की पहचान दुर्घटना में जान गवाने वाले पांचवें व्यक्ति के रूप में की गई है.
बृहस्पतिवार को राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के यात्रियों को लेकर जा रही बस रुद्रप्रयाग जिले के घोलटीर के पास नदी में गिर गई थी. तब से शुक्रवार तक चार शव मिल चुके थे और अब मौली का शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है. दुर्घटना में घायल आठ लोगों का इलाज जारी है. इनमें से चार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में और चार एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं. यह भी पढ़ें : Kolkata Gang Rape Case: कोलकाता गैंगरेप केस पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, अलकनंदा नदी की तेज धारा और मटमैले पानी के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में कठिनाई आ रही है. हालांकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें लापता यात्रियों की तलाश में जुटी हुई हैं.











QuickLY