Corona Update: देश में कोविड के एक्टिव केस में गिरावट, 24 घंटे में 1.07 लाख मरीजों की हुई पुष्टि
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,07,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गई है.
नई दिल्ली, 6 फरवरी: भारत में कोरोना के 1,07,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9 से 12 तक की चलेंगी कक्षाएं
सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 865 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,01,979 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.90 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.91 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,06,637 की गिरावट आई है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)