भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.3 लाख के करीब पहुंची, एक मई से 94 हजार नये संक्रमित
जियो

नयी दिल्ली, 23 मई भारत में शनिवार को कोविड-19 के करीब छह हजार नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1.30 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले एक महीने में करीब एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए और तीन हजार से अधिक लोगों की इसके कारण जान गयी।

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह नये मामलों में तेजी आई है और प्रतिदिन औसतन 5,500 नये मामले सामने आ रहे हैं तथा 160 लोगों की मौत हो रही है। इनमें से भी बड़ी संख्या उन प्रवासी कामगारों और छात्रों की है जो विभिन्न राज्यों से विशेष रेलगाड़ी और बसों के जरिये अपने गृह प्रदेश आ रहे हैं।

सिक्किम में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है। यहां पर दिल्ली से लौटे 25 वर्षीय छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को आया था किंतु तब से अब तक सिक्किम इसके संक्रमण से पूरी तरह मुक्त था।

विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए संचालित विशेष उड़ानों से आ रहे लोगों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर कई राज्यों ने सोमवार को आम लोगों के लिए शुरू हो रही घरेलू विमान सेवा से संक्रमण बढ़ने की आशंका को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कुछ राज्य उड़ानों को बहाल करने की तारीख को टालना चाहते हैं लेकिन इस तरह की कुछ आशंकाएं आने की उम्मीद हमें पहले से थी और केंद्र सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि खासी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अगस्त से पहले बहाल किया जाना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह दी गई जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे (शुक्रवार सुबह आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक)में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6,654 नये मामले सामने आए जिसके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,101 पर पहुंच गए। इस अवधि में 137 मरीजों की मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 3,720 हो गई।

हालांकि, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर शनिवार रात नौ बजकर 25 मिनट पर ‘‘पीटीआई-’’ द्वारा तैयार तालिका के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,840 और कुल मृतकों की संख्या 3,782 हो गई है। इसके अनुसार अब तक 54,000 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 71,000 से अधिक लोग उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)