कर्नाटक की 5 लोकसभा सीटों के लिये भाजपा उम्मीदवारों का नाम 22 मार्च को तय होगा: येदियुरप्पा
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक की शेष पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को 22 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बेंगलुरु, 20 मार्च : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक की शेष पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को 22 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा. भाजपा ने पिछले सप्ताह कर्नाटक में आगामी चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीट हैं. उसकी गठबंधन सहयोगी जद (एस) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह तीन सीटों - हासन, मांड्या और कोलार - पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा की ओर से हालांकि इस आशय की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कुछ खबरों के अनुसार, भाजपा कोलार सीट जद (एस) को देने में अनिच्छुक है. एस. मुनीस्वामी कोलार से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान सांसद हैं.
येदियुरप्पा ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं को बताया, “कल हमने केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ शेष पांच सीटों पर विस्तृत चर्चा की. अंतिम निर्णय की घोषणा 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा के बाद की जाएगी. चूंकि भाजपा और जद (एस) के बीच गठबंधन है, इसलिए इस बार सभी 28 सीटें जीतना संभव होगा.”
भाजपा ने पिछले चुनावों में राज्य में 25 सीटें जीती थीं जबकि पार्टी समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की थी. पिछला चुनाव कांग्रेस व जद(एस) ने राज्य में गठबंधन में लड़ा था और दोनों दलों को एक-एक सीट मिली थी. यह भी पढ़ें : कांग्रेस, राकांपा (एसपी) ने राज ठाकरे से गठबंधन की अटकलों को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया
सीट बंटवारे के मुद्दे पर जद(एस) के कथित तौर पर नाखुश होने पर येदियुरप्पा ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के संरक्षक एच.डी. देवेगौड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे एच.डी. कुमारस्वामी सहित जद (एस) के सभी नेता हमारे साथ होंगे. एक बार जब वे हमारी पार्टी आलाकमान द्वारा लिए गए निर्णय पर सहमत हो जाएंगे, तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी.” भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा, “हम उन्हें वो सीटें देने की कोशिश करेंगे, जिनकी उन्हें उम्मीद है.”