पालघर (महाराष्ट्र), 4 फरवरी : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाघोबा खिंड के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम बरामद हुआ यह शव बुरी तरह से क्षत विक्षत है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ राजमार्ग से गुजर रहे एक वाहन में सवार व्यक्ति वाघोबा खिंड के पास शौच के लिए उतरा था, तभी झाड़ियों से उसे दुर्गंध आई और जब उसने आसपास देखा तो उसे शव दिखाई दिया.’’ उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर घाव के कई निशान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है. यह भी पढ़ें : Omicron Affects On Penis: ओमिक्रोन से प्राइवेट पार्ट को कर सकते हैं प्रभावित, पुरुषों का लिंग सिकुड़ने के अलावा हो सकती है ये दिक्कत
पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या करने के बाद उसका शव यहां सबूत मिटाने की मंशा से फेंक दिया गया. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत पालघर थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.