प्रतापगढ़ (उप्र),5 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि देवरिया में छह लोगों की हत्या ने ‘अन्यायपूर्ण कार्यप्रणाली” को उजागर कर दिया और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया,"केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिसका प्रमाण आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी है."
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, “ "देवरिया में छह लोगों की हत्या के लिए भाजपा सरकार और उसके अधिकारी जिम्मेदार हैं." उन्होंने कहा, "उनके अधिकारियों की अन्यायपूर्ण कार्य प्रणाली उजागर हो गई है. सरकार गरीबों को न्याय देने और अपराध रोकने में असमर्थ है." यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर राजनीति करने का आरोप लगाया. इस सप्ताह की शुरुआत में देवरिया जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की हत्या कर दी गई थी.
यादव ने कहा कि अगर आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी परिवारों का जमीन विवाद हल करा देते तो लोगों की बेरहमी से हत्या नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को इस विवाद का संज्ञान लेना चाहिए था और सभी जिम्मेदार छोटे और बड़े अधिकारियों को निलंबित कर देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने अब तक ऐसा नहीं किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों परिवारों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल देवरिया जायेगा. यादव ने राज्य में आवारा मवेशियों और सड़कों की खस्ता हालत को लेकर भी सरकार पर हमला बोला.
सपा प्रमुख ने कहा, “ सांड राज्य की सड़कों पर खुले घूम रहे हैं. सरकार हजारो करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद सड़कों को गड्ढ़ामुक्त नहीं कर पायी है.” यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के मोर्चे ‘इंडिया’ ने भाजपा खेमे में डर पैदा कर दिया है और दावा किया कि यह गठबंधन आगामी आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जाति जनगणना के मुद्दे पर भ्रमित है। यादव ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ समेत हर जिले में सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. महिला आरक्षण विधेयक को उन्होंने कहा, 'अगर भाजपा महिला आरक्षण के पक्ष में है तो उसे जहां भी चुनाव हो वहां महिलाओं को 33 फीसदी टिकट देने चाहिए.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)