जयपुर, तीन जनवरी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एक युवती की उसके मामा ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया,लेकिन युवती के माता-पिता ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल ले गए।
आरोपी विजय मीणा ने कथित तौर पर महिला का तार से गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया कि महिला चांदनी मीणा (24) जब सुबह दरवाजा खटखटाने के बावजूद अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके माता-पिता ने खिड़की से देखा। वह अचेत बिस्तर पर पड़ी थी।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने (लड़की के माता-पिता ने) विजय को आत्महत्या का प्रयास करते देखा, जिसके बाद उन्होंने गेट तोड़ दिया और उसे पकड़ लिया।
उन्होंने ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके मामा का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)