देश की खबरें | बदमाशों ने की युवक की हत्या, आक्रोशित परिजन ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने निठारी गांव के रहने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।
नोएडा,29अक्टूबर नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने निठारी गांव के रहने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बृहस्पतिवार दोपहर सेक्टर 21 /25 पर जाम लगा दिया।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास बुधवार देर रात कमल शर्मा (30) घायल अवस्था में पड़े थे।
उन्होंने बताया कि राहगीर उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी का भाषण के दौरान टूटा मंच, देखें VIDEO.
उन्होंने बताया कि अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस ने तड़के शव का पोस्टमार्टम कराया।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि कमल शर्मा की मौत गोली लगने से हुई है।
डीसीपी ने बताया कि उनके फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हत्या से आक्रोशित निठारी गांव के लोगों ने शव को चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दी।
परिजनों के विरोध की सूचना पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा, और अपर आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों के समझाने- बुझाने के बाद मृतक के परिजनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)