नयी दिल्ली, 11 जून: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई. Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची के बीच पहुंचने की संभावना.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में शहर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक यानी 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम यानी 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.
दिल्ली में आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की आशंका है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कम से कम एक सप्ताह तक लू चलने का पूर्वानुमान नहीं जताया है. हालांकि, छिटपुट जगहों पर लू चलने की आशंका है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)