देश की खबरें | पंजाब के लोगों का जनादेश विनम्रता के स्वीकार्य : सुखबीर

चंडीगढ़, 10 मार्च पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में आए जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। सुखबीर ने आम आदमी पार्टी को बधाई भी दी है ।

पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पंजाबियों ने जो जनादेश दिया है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं । मैं उन लाखों पंजाबियों का आभारी हूं, जिन्होंने हम पर और शिअद-बसपा कार्यकर्ताओं को उनके नि:स्वार्थ परिश्रम के लिए भरोसा जताया । उन्होंने हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम विनम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे।’’

गौरतलब है कि पंजाब में काफी समय शासन करने वाले शिरोमणि अकाली दल का इस विधानसभा चुनाव में लगभग सफाया हो गया है ।

शिअद प्रमुख ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष होने के नाते मैं आम आदमी पार्टी, आप की पंजाब इकाई और भगवंत मान समेत उनके नेताओं को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिये बधाई देता हूं ।’’

राज्य के गृह मंत्री रह चुके सुखबीर ने कहा, ‘‘मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ।’’

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल इस बार विधानसभा चुनावों में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरा था और दोनों दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)