देश की खबरें | कनॉट प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स धरा गया

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस को बम से उड़ा देने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी कनॉट प्लेस इलाके से ही की गई है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला 32 वर्षीय कमल आर्य शाम करीब सवा चार बजे राजीव चौक के पास ‘वन प्लस’ के शो रूम में घुस गया और बाद में उसने कनॉट प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी दी।

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीपक यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और आर्य को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि आर्य ने दावा किया कि वह आत्मघाती ‘बॉम्बर’ है। उसके पास एक बैग था और उसने एक बटन दबा कर इलाके को उड़ाने की धमकी दी। उसके बैग की बाद में जांच की गई लेकिन उसमें से कोई बम नहीं मिला।

यादव ने कहा कि एहतियाती उपाय के तहत बम निष्क्रिय दस्ता इलाके में छानबीन कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मिलकर व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)