केरल: खाड़ी देश से लौटा शख्स क्वारंटाइन से बिना मास्क आया बाहर, टोकने पर हुआ हिंसक तो PPE कीट पहने स्वास्थ्यकर्मियों पकड़कर ले गए अस्पताल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के पथनमथिट्टा में खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति को सोमवार को जब बिना मास्क लगाकर घूमने को लेकर टोका गया तो वह कथित रूप से हिंसक हो गया तब, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस ने पीछा कर उसे व्यस्त बाजार से पकड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पथनमथिट्टा (केरल):- केरल के पथनमथिट्टा में खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति को सोमवार को जब बिना मास्क लगाकर घूमने को लेकर टोका गया तो वह कथित रूप से हिंसक हो गया तब, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस ने पीछा कर उसे व्यस्त बाजार से पकड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों ने बैंडेज वाले कपड़े से उसके पैर -हाथ बांध दिये और उसे स्ट्रेचर पर डाल दिया. बाद में उसे एंबुलेंस से एक अस्पताल ले जाया गया. वह कथित रूप से नशे में था. यह घटना सोमवार दोपहर सेंट पीटर्स जंक्शन पर हुआ, जब यह व्यक्ति दोपहिया वाहन से बाजार आया और पुलिस द्वारा टोकने पर उसने यह बखेड़ा किया.
दरअसल उसे अपने घर में पृथकवास में रहना था. पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ भादंसं, केरल महामारी अधिनियम, पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वह रियाद से लौटा था और उसे घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया था. जब इस व्यक्ति को बिना मास्क के घूमते देखा गया, तब गश्ती पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. पुलिस को पता चला कि वह शनिवार को अपनी पत्नी के साथ खाड़ी देश से लौटा था. यह भी पढ़ें:- केरल के तिरुवनंतपुरम में COVID-19 संक्रमण केस को रोकने लिए सोमवार से लागू होगा 'ट्रिपल लॉकडाउन'
पथनमथिट्टा पुलिस ने बताया कि चूंकि उसने पृथक-वास में जाने से इनकार कर दिया और हिंसक हो गया तब तत्काल स्वास्थ्यकर्मियों को सूचना दी गयी. इस पर उसने भागने की कोशिश की तब पीपीई किट में आये स्वास्थ्यकर्मियों ने पीछा कर उसे काबू में कर लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब साझा किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)