श्रीनगर, 19 दिसंबर : कश्मीर में ठंड का कहर जारी है और ज्यादातर स्थानों पर पिछली रात अभी तक मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गयी है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में पारा और गिरने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो शहर में अभी तक इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में शून्य से 7.5 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में तापमान शून्य से 8.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. रिजॉर्ट घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 6.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में शून्य से 6.5 डिग्री नीचे जबकि कोकेरनाग में शून्य से छह डिग्री नीचे दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Meerut Expressway Toll: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त सवारी खत्म, 25 दिसंबर से लगेगा टोल टैक्स
अधिकारियों ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण घाटी के कई इलाकों में पानी आपूर्ति की लाइनों में बर्फ जम गयी और साथ ही कई जलाशयों में भी बर्फ की चादर चढ़ गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में पारा गिरने के साथ ही और अधिक सर्द रातों का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक हल्की से मध्यम हिमपात की भी संभावना है.