Uttar Pradesh Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- लोकतंत्र बचाने का अंतिम अवसर 2022 है

उन्होंने कहा, ‘‘किसान बिल के द्वारा बीजेपी किसानों का भविष्य खराब कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. काले कृषि कानून से खेत का मालिकाना अधिकार किसानों के हाथ से निकल जाएगा. बीजेपी सुविधा के नाम पर असुविधा की व्यवस्था करती है. सरकार ने मण्डी व्यवस्था की उपेक्षा की है.

अखिलेश यादव (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र (Democracy) बचाने का अंतिम अवसर 2022 है और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव (Election) की जनप्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है, बीजेपी (BJP) ने राज्य की जनता का चार वर्ष से अधिक समय बर्बाद कर दिया है.  अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की चालों से सावधान रहना है, बीजेपी राग-द्वेष से सरकार चला रही है और विधानसभा चुनाव आने तक बीजेपी कई रंग दिखाएगी. Uttar Pradesh: पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने कहा- बीजेपी राज में खूब फल-फूल रही झूठ की अमरबेल

समाजवादी पार्टी कार्यालय के राममनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता निष्ठा से सक्रिय रहें और राज्य में 350 सीट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रात-दिन काम करना पड़ेगा.

प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार का चरित्र जनविरोधी है.

उन्होंने कहा, ‘‘किसान बिल के द्वारा बीजेपी किसानों का भविष्य खराब कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. काले कृषि कानून से खेत का मालिकाना अधिकार किसानों के हाथ से निकल जाएगा. बीजेपी सुविधा के नाम पर असुविधा की व्यवस्था करती है. सरकार ने मण्डी व्यवस्था की उपेक्षा की है. अन्नदाता को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं मिला. किसानों की आय दूर-दूर तक दोगुनी होने की कोई सम्भावना नहीं है.’’

उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को तात्कालिक लालच में फंसा कर लोकतंत्र की हत्या का इंतजाम कर रही है और आत्मनिर्भर भारत की सरकार में बीजेपी के कुछ पूंजीपतियों की दौलत कई गुना बढ़ गई है और यह कौन सी अर्थव्यवस्था है, जो देश को खोखला कर रही है?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\