देश की खबरें | सर्वांगीण विकास की यात्रा जारी रहेगी, ‘हुड़दंग’ करने वालों को आत्म निरीक्षण करना चाहिए: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, 31 जनवरी लोकसभा चुनाव से पहले संसद का आखिरी सत्र शुरू होने से पूर्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश प्रगति की नयी उंचाइयों को छू रहा है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के आशीर्वाद से ‘सर्वसमावेशी एवं सर्वांगीण’ विकास की उनकी सरकार की यात्रा आगे भी जारी रहेगी।

संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोदी ने उन्हें 'राम राम' कहकर मुबारकबाद दी और कहा कि चुनाव से पहले पूर्ण बजट पेश नहीं करने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा का पालन करते हुए उनकी नयी सरकार बनने के बाद देशवासियों के समक्ष पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आदतन ‘हुड़दंग’ करना जिनका स्वभाव बन गया है और जो लोकतांत्रिक मूल्यों का आदतन चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसदों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

मोदी ने विपक्षी सांसदों पर संसदीय कार्यवाही को बार-बार बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग हंगामा करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बिगाड़ने के आदी हैं, उन्हें आगामी चुनाव से पहले हो रहे इस अंतिम सत्र के दौरान आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

उन्होंने ऐसे सांसदों से कहा, ‘‘अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें। किसी को याद नहीं होगा। किसी को नाम भी पता नहीं होगा, जिन्होंने इतना हुड़दंग हो-हल्ला किया होगा।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन विरोध का स्वर तीखा और आलोचना तीखी से तीखी क्यों ना हो, जिन्होंने उत्तम विचारों से सदन को लाभान्वित किया होगा, उनको बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हुड़दंग, नकारात्मकता और शरारतपूर्ण आचरण करने वालों को लोकतंत्रप्रेमी याद नहीं रखेंगे और उनके लिए यह बजट सत्र पश्चाताप का भी अवसर है।

अपने संबोधन की शुरुआत और समापन प्रधानमंत्री ने ‘राम-राम’ से की। उन्होंने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तब आम तौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव के बाद उनके नेतृत्व में नयी सरकार बनेगी और पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

आगामी संसदीय चुनावों से पहले यह वर्तमान लोकसभा का आखिरी सत्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित हुआ तथा उसके बाद 26 जनवरी को भी देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य, शौर्य और संकल्पशक्ति को अनुभव किया।

उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र आरंभ हो रहा है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन मिलेगा और बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक प्रकार से यह नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार कुछ दिशानिर्देश की बातें लेकर देश की वित्त मंत्री अपना बजट पेश करने वाली हैं।

संसद में व्यवधान और हंगामे को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गत 10 वर्षों में जिसको जो रास्ता सूझा, उस आधार पर सबने संसद में अपना-अपना कार्य किया।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनका आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का आदतन चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तो यह आत्मनिरीक्षण जरूर करें कि 10 साल में उन्होंने जो किया, वह उनके संसदीय क्षेत्र में भी किसी को याद नहीं होगा कि उन्होंने इतना हुड़दंग मचाया।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि देश का एक बहुत बड़ा वर्ग... लोकतंत्र प्रेमी... सभी लोग इस व्यवहार की सराहना करते होंगे। लेकिन जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ नकारात्मकता, हुड़दंग, शरारतपूर्ण व्यवहार किया होगा, उनको शायद ही कोई याद करे। लेकिन अब यह बजट सत्र का अवसर है, पश्चाताप का भी अवसर है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे सदस्यों के लिए यह सत्र छाप छोड़ने का भी अवसर है। उन्होंने ऐसे सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस अवसर को जाने न दें।

उन्होंने सदस्यों से संसद सत्र में उत्तम से उत्तम प्रदर्शन करने का अनुरोध किया ताकि देशहित में उनके विचारों का लाभ सदन को मिल सके।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि देश प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करता हुआ निरंतर आगे बढ़ रहा है, सर्वस्पर्शी विकास हो रहा है, सर्वांगीण विकास हो रहा है, सर्वसमावेशी विकास हो रहा है। यह यात्रा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से निरंतर बनी रहेगी। इसी विश्वास के साथ फिर आप सभी को मेरा राम-राम।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। नयी सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। संसद के इस सत्र का समापन नौ फरवरी को होना प्रस्तावित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)