देश की खबरें | राणा सांगा पर सपा सांसद की टिप्पणी का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा

जयपुर, 24 मार्च मेवाड़ के शासक राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की टिप्पणी का मुद्दा सोमवार को राजस्थान विधानसभा में भी उठा और सदन में हंगामे की स्थिति भी बनी।

भाजपा के विधायक श्रीचंद कृपलानी ने 'पाइंट आफ इन्फोर्मेशन' के माध्यम से राणा सांगा के बारे में की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की।

इसके जवाब में कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सांसद की टिप्पणी पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। इस पर भाजपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई।

भाजपा के कई विधायकों ने सवाल उठाया कि राणा सांगा के प्रति अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस राणा सांगा के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन कर रही है। इसको लेकर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राणा सांगा का अपमान करने वाले सांसद सुमन के साथ खड़ी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img