West Bengal: दुर्गा पूजा पर टिकी हैं प. बंगाल के पर्यटन उद्योग की उम्मीदें
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन उद्योग में तेजी आने के बीच दुर्गा पूजा त्योहारी सीजन के लिए बुकिंग उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई है. पर्यटन संचालकों ने यह बात कही.
कोलकाता, 10 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन उद्योग में तेजी आने के बीच दुर्गा पूजा त्योहारी सीजन के लिए बुकिंग उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई है. पर्यटन संचालकों ने यह बात कही. उद्योग के सूत्रों के अनुसार, महामारी की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच दुर्गा पूजा के दौरान यात्राओं के लिए बुकिंग जोरों पर है.
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल पंजाबी ने कहा, ‘‘कई लोग पारिवारिक मेल-जोल करने के लिए पर्यटन स्थलों की यात्रा कर रहे हैं, जो प्रतिबंधों के कारण लंबे समय से एक-दूसरे से नहीं मिल पाए थे.’’ उन्होंने पीटीआई- को बताया, ‘‘इस बार प्रतिक्रिया और बुकिंग हमारी अपेक्षाओं से बहुत अधिक है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन- मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यदि आप इसकी तुलना कोविड-पूर्व समय से करते हैं, उदाहरण के लिए, 2019 से, तो पुनरुद्धार लगभग 60 प्रतिशत है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ेगा.”