Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर करना सबसे बड़ी देशभक्ति होगी', अरविंद केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना 'देशभक्ति का सबसे बड़ा काम' होगा.

Arvind Kejriwal | PTI

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना 'देशभक्ति का सबसे बड़ा काम' होगा. केजरीवाल ने भाजपा पर दो बार सत्ता में रहने के बावजूद देश को प्रगति की ओर ले जाने में विफल रहने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2023: टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेताओं का फूटा गुस्सा, कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. केजरीवाल ने कहा, ''आज हम देख रहे हैं कि देश में हर तरफ माहौल बेहद खराब हो गया है...इस तरह का ध्रुवीकरण समाज में पहले कभी नहीं देखा गया.

इतनी लड़ाई, हिंसा, भ्रष्टाचार और लूट-खसोट पहले कभी नहीं देखी गई. कहीं भी शांति नहीं है.''

उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना देशभक्ति का सबसे बड़ा काम होगा.

उन्होंने कहा, ''देश तभी प्रगति करेगा. उन्होंने (भाजपा सरकार ने) जो फैसले लिए हैं, किसी को समझ में नहीं आ रहा कि वे क्यों लिए गए हैं.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\