कोलकाता, तीन मार्च पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कई दिन से जारी गतिरोध पर बृहस्पतिवार को विराम लगाते हुए 7 मार्च को दोपहर 2 बजे विधानसभा का सत्र आहूत किया है।
इससे पहले, 24 फरवरी को धनखड़ ने मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के आधार पर विधानसभा सत्र 7 मार्च की देर रात 2 बजे आहूत किया था, जिसके बाद सत्र के समय को लेकर उलझन पैदा हो गई थी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया कि टंकण में त्रुटि के कारण ऐसा हो गया था।
धनखड़ ने ट्वीट किया, '' 28 फरवरी के कैबिनेट के निर्णय को स्वीकार करने के बाद संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत 07 मार्च, 2022 को दोपहर 2.00 बजे विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है।''
पिछले हफ्ते, राज्यपाल ने टिप्पणी की थी कि देर रात 2 बजे के असामान्य समय पर विधानसभा सत्र आहूत करके एक तरह से इतिहास बनने जा रहा है।
धनखड़ ने ट्वीट किया था, ‘‘विधानसभा के लिए मध्यरात्रि के बाद देर रात 2.00 बजे बैठक असामान्य है और यह एक तरह का इतिहास बनने जा रहा है, लेकिन यह कैबिनेट का फैसला है।’’
इसके बाद कैबिनेट ने 28 फरवरी को बैठक की और राज्यपाल को 7 मार्च को दोपहर 2 बजे सत्र आहूत करने के लिए एक नया प्रस्ताव भेजा।
धनखड़ ने तब राज्य के मुख्य सचिव से कैबिनेट के नए फैसले में कुछ प्रक्रियात्मक मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए कहा था।
उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ''मुख्य सचिव ने सभी लंबित मुद्दों के संवैधानिक अनुपालन को 15 दिनों के भीतर प्रभावी करने का आश्वासन दिया है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)