High-Altitude Choppers: पहाड़ी इलाकों की निगरानी के लिए भारतीय सेना को मिलेंगे 1000 आधुनिक हेलीकॉप्टर, मोदी सरकार ने शुरू की खरीद प्रक्रिया
केंद्र सरकार ने लगभग 1,000 ऐसे निगरानी हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो समुद्र तल से 5,500 मीटर की ऊंचाई तक तथा दिन और रात दोनों समय में उड़ान भरने में सक्षम हों.
नयी दिल्ली, 12 फरवरी : केंद्र सरकार ने लगभग 1,000 ऐसे निगरानी हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो समुद्र तल से 5,500 मीटर की ऊंचाई तक तथा दिन और रात दोनों समय में उड़ान भरने में सक्षम हों. इस बाबत बुधवार को ‘सूचना के लिए अनुरोध’ (आरएफआई) जारी किया गया. आरएफआई में कहा गया है कि निगरानी हेलीकॉप्टर को सहायक उपकरणों के साथ 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत खरीदे जाने की योजना है.
आरएफआई किसी वस्तु या सेवा के संभावित आपूर्तिकर्ताओं से जानकारी एकत्र करने की एक औपचारिक प्रक्रिया है. आरएफआई दस्तावेज के अनुसार, रक्षा मंत्रालय "लगभग 1,000 निगरानी हेलीकॉप्टर (उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए) और उनके सहायक उपकरण" खरीदने का इरादा रखता है आरएफआई में उन भू-स्थितियों का भी जिक्र किया गया है, जिनमें "निगरानी हेलीकॉप्टर" को तैनात किया जाएगा. यह भी पढ़ें :हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से गौरव गोगोई पर साधा निशाना, पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर दिए तर्क
इन्हें मुख्य रूप से भारत में उच्च ऊंचाई (5,500 मीटर तक) वाले पहाड़ी इलाकों में तैनात किया जाएगा. आरएफआई में कहा गया है कि ये निगरानी हेलीकॉप्टर दिन और रात में उड़ान भरने में सक्षम हों. भारतीय सेना भी 50 "हैवी क्रॉलर रॉक ड्रिल" खरीदने की योजना बना रही है, जिसके लिए सरकार ने बुधवार को आरएफआई का मसौदा जारी किया.