Sheikh Sabah al-Ahmad al-Sabah Passes Away: सरकार ने कुवैत के दिवंगत अमीर के सम्मान में चार अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर. केंद्र सरकार ने कुवैत के दिवंगत अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल सबाह के सम्मान में चार अक्टूबर को भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. शेख सबाह का 29 सितंबर को इंतकाल हो गया था.

शेख सबा अल अहमद अल सबा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर. केंद्र सरकार ने कुवैत के दिवंगत अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल सबाह के सम्मान में चार अक्टूबर को भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. शेख सबाह का 29 सितंबर को इंतकाल हो गया था.

शोक के दौरान सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कुवैत के अमीर शेख सबाह का 29 सितंबर को निधन हो गया था.यह भी पढ़े | Air India One: अमेरिका से दिल्ली पहुंचा VVIP विमान एयर इंडिया वन, राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति और पीएम के लिए होगा इसका इस्तेमाल.

बयान में कहा गया, " दिवंगत गणमान्य शख्स के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि चार अक्टूबर 2020 को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. बयान के मुताबिक, इस दिन सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाएगा और कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\