मेरठ में मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा की उपचार के दौरान मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय जानी थाने के प्रभारी राजेश कुमार कंबोज ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर उसके ही बैच के छात्र सिद्धांत कुमार पंवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय जानी थाने के प्रभारी राजेश कुमार कंबोज ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर उसके ही बैच के छात्र सिद्धांत कुमार पंवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह भी पढ़ें : Rewa Bus Accident: रीवा में बस पलटने से 14 लोगों की मौत, दिवाली मनाने घर जा रहे थे UP के सभी यात्री

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले सुभारती मेडिकल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा वानिया असद ने पुस्तकालय की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी और उसे गंभीर हालत में सुभारती अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई.

Share Now

\