देश की खबरें | पूर्व आईएएस अधिकारी को गुरुग्राम के रेस्तरां में सलाद में मिली इल्ली, जांच के लिए भेजे गए नमूने

गुरुग्राम, 11 जून भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी को गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित रेस्तरां में सलाद में इल्ली (कैटरपिलर) मिली जिसके बाद भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दंपति ने शनिवार को जब रेस्तरां में कीट देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने जांच के लिए रेस्तरां से भोजन के नमूने एकत्र किए।

उन्होंने बताया कि विभाग ने रेस्तरां को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं जवाब देने का निर्देश दिया है।

रेस्तरां ने सलाद में इल्ली पाए जाने की बात से इनकार किया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं लेकिन शिकायतकर्ता इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में रेस्तरां में साफ-सफाई का अभाव पाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘रेस्तरां से चटनी, पनीर, मूंगफली और काजू के नमूने लेकर जांच के लिए करनाल स्थित सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)