ताजा खबरें | लालवानी के रिकॉर्ड में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय’’ का भी योगदान : विजयवर्गीय

इंदौर, पांच जून मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद और उम्मीदवार शंकर लालवानी के 11.75 लाख वोट के विशाल अंतर से जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय’’ का भी योगदान है।

विजयवर्गीय ने बम के ऐन वक्त पर पाला बदल करके भाजपा का दामन थामने के उस बहुचर्चित कदम की ओर इशारा करते हुए यह बात कही जिसके कारण इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी विहीन हो गई थी।

पेशे से कारोबारी बम (46) ने इंदौर में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और वह इसके तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई थी।

विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम के मंच पर मौजूद बम को लोगों से मुखातिब कराते हुए कहा कि इंदौर में लालवानी को 11.75 लाख वोट के अंतर वाली रिकॉर्ड जीत मिलने में कारोबारी बम के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय’’ का भी योगदान है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लालवानी इतने बड़े अंतर से जीते हैं कि उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता। इसका श्रेय बम को ही है। (बम के लिए) एक बार फिर से तालियां बजा दीजिए।’’

विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के ‘‘नमामि गंगे’’ अभियान के तहत शहर की एक प्राचीन बावड़ी के पुनरुद्धार के अभियान की शुरुआत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)