रांची, चार मार्च जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को कहा कि झारखंड उन ताकतों को करारा जवाब देगा जिन्होंने उनके पति को सलाखों के पीछे डाला है।
गिरिडीह जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के 51वें स्थापना दिवस समारोह में अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए, कल्पना ने दावा किया कि 2019 में हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से विरोधियों द्वारा एक साजिश रची गई थी।
कल्पना ने अपने पहले राजनीतिक भाषण की शुरुआत आंखों में आंसू के साथ की और भीड़ के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, "मैंने अपने आंसुओं को रोकने का इरादा किया था, लेकिन आपके प्यार और समर्थन को देखकर, मैंने खुद को उन्हें रोकने में असमर्थ पाया। आज, मुझमें उस स्तर की ताकत का संचार हो रहा है जो मेरे सपनों से भी अधिक है।"
केंद्र पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कल्पना ने कहा, "उन्होंने इतनी बड़ी साजिश रची, जिसके कारण हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा। जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उनके पास दिल नहीं है। वे आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक को कीड़े-मकोड़े समझकर सोचते हैं कि वे उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं।”
उन्होंने सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री का अपराध क्या था? उन्होंने सवाल किया, "क्या केंद्र से झारखंड के लिए 1.36 लाख करोड़ रुपये मांगना या विधानसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाला विधेयक पारित करना अपराध है? क्या स्थानीय लोगों के लिए अधिवास नीति सुनिश्चित करने के लिए अलग सरना धर्म कोड की मांग करना अपराध है, या किसानों का कर्ज माफ करना या दूसरे राज्यों से मजदूरों को हवाई जहाज, बसों और ट्रेनों से वापस लाना अपराध है?”
उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उनका इरादा सरकार गिराने का था। उन्होंने कहा, "इस बार हम अपने विधायकों के समर्पण और बुलंद हौसलों की बदौलत उनकी योजनाओं को विफल करने में सफल रहे। भविष्य में, हमें अपने वोट के माध्यम से यह प्रदर्शित करना होगा कि 'झारखंड झुकेगा नहीं' और 'झारखंडी झुकेगा नहीं।’’
उन्होंने कहा, "2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से उन्होंने (परोक्ष तौर पर भाजपा की ओर इशारा करते हुए) साजिश रचनी शुरू कर दी। उन्होंने आखिरकार उन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन वे नहीं जानते कि हेमंत सोरेन झारखंड में लोगों के दिलों में रहते हैं।"
कल्पना ने कहा, "उन्होंने उन्हें जेल में डालकर झारखंड के प्रत्येक व्यक्ति के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया है। आने वाले दिनों में उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।"
अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत करने से पहले, कल्पना ने गिरिडीह में पारसनाथ पहाड़ियों की तलहटी में एक आदिवासी धार्मिक स्थल, दिशोम जाहेर स्थान में प्रार्थना की।
कल्पना के पास एमटेक और एमबीए की डिग्री है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा के बारीपदा में पूरी की और भुवनेश्वर के संस्थानों से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल की।
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)