‘अन्न रथ’ जरूरतमंदों को करा रहा भोजन, जिला प्रशासन ने की सराहना
कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान स्थानीय हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे "अन्न रथ" के माध्यम से ज़रूरतमंदों को मुफ्त भोजन व मास्क की सुविधा मुहैया कराए जाने की जिला प्रशासन ने सराहना की है.
बहराइच, 13 अप्रैल:- कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान स्थानीय हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट (Harishankar Mittal Charitable Trust) द्वारा चलाए जा रहे "अन्न रथ" के माध्यम से ज़रूरतमंदों को मुफ्त भोजन व मास्क की सुविधा मुहैया कराए जाने की जिला प्रशासन ने सराहना की है. जिलाधिकारी शम्भू कुमार (Shambhu Kumar) ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अन्न रथ की टीम बेहतर काम कर रही है और प्रशासन को भी जब जरूरत पड़ी है इन्होंने आगे आकर लोगों की मदद की है. धन्यवाद का शब्द इनके लिए छोटा है.’’
ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे "अन्न रथ" के संचालक संदीप मित्तल ने दावा किया कि वह अपने अन्य समाजसेवी साथियों के साथ दिन रात लग कर लॉकडाउन के दौरान अब तक तीस हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त भोजन करा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की शुरूआत में दूर दराज के महानगरों से हजारों कामगार शहर की सीमा पर पहुंच रहे थे तब जिला प्रशासन को भी अन्न रथ की मदद लेनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में अभी तक कोविड-19 के 13 मरीज हुए संक्रमण मुक्त : अधिकारी
मित्तल ने बताया, "जरूरतमंदों को अन्न रथ की सामुदायिक रसोई से समाजसेवी लोगों के घर पर ही मुफ्त नाश्ता, फल व भोजन पहुंचा रहे हैं. नवरात्रि में हमने सैकडों लोगों को फलाहार भी कराया था. पिछले हफ्ते से संस्था ने लावारिस जानवरों को भी भोजन देना शुरू किया है."
मित्तल के अनुसार, ट्रस्ट द्वारा बीते दो सालों से जिला अस्पताल व आसपास के नर्सिंग होमों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को स्वैच्छिक पांच रूपये लेकर घर जैसा ताजा और गर्म भोजन अस्पताल गेट पर रोजाना मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, जो पांच रूपये नहीं दे सकते उन्हें भी संस्था सम्मान के साथ भोजन कराती है.