विदेश की खबरें | कोरोना वायरस के ब्राजील में मिले नए स्वरूप का पहला मामला अमेरिका के मिनेसोटा में सामने आया

मिनेसोटा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज मिनीपोलिस के सेंट पॉल इलाके में रहता है। वह जनवरी के पहले हफ्ते में बीमार पड़ा था। उसमें ब्राजील में पाया गया कोरोना वायरस का पी1 स्वरूप मिला है।

महामारी विशेषज्ञ उसकी बीमारी, यात्रा और संपर्कों का पता लगाने के लिए उससे बातचीत कर रहे हैं। इस बात के तत्काल कोई संकेत नहीं है कि वायरस का यह स्वरूप मिनेसोटा में फैल रहा है।

वायरस अपना स्वरूप बदलते रहते हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए वायरस के स्वरूप को लेकर चिंतित हैं।

अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि वायरस के नए स्वरूप पहले वाले की तुलना में अधिक आसानी से फैल सकते हैं। कोरोना वायरस अमेरिका में पहले ही लाखों लोगों को बीमार कर चुका है और करीब 4,20,000 लोगों की जान ले चुका है।

वायरस के ब्राजील में पाए गए स्वरूप का पता सबसे पहले चार यात्रियों में चला था जिनकी जापान के तोक्यो के बाहर स्थित हवाई अड्डे पर जांच की गई थी।

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं निवारक केंद्र के मुताबिक, वायरस में कई परिवर्तन हो सकते हैं जो एंटीबॉडी द्वारा इसे पहचानने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।

कुछ अनुसंधानकर्ताओं ने आशंका जताई है कि जिन लोगों को पहले कोविड-19 हो चुका है, वे वायरस के ब्राजील में सामने आए स्वरूप से फिर से संक्रमित हो सकते हैं।

वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ विलियम शेफनर ने बताया कि अगर इस बात की पुष्टि होती है तो यह परेशान करने वाला होगा।

सीडीसी ने बताया कि ब्रिटेन में मिले वायरस के स्वरूप के कम से कम 195 मामले अमेरिका में हैं।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस के स्वरूप का कोई मामला अमेरिका में सामने नहीं आया है।

एपी

नोमान मानसी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)