दमकल विभाग के प्रमुख डेरिल ओस्बाय ने बताया कि इस घटना में 44 वर्षीय दमकल कर्मी की मौत हो गई तथा 54 वर्षीय कर्मी घायल हो गया। यह घटना पूर्वाह्न लगभग ग्यारह बजे लॉस एंजिलिस के उत्तर में करीब 72 किमी दूर स्थित दमकल केंद्र 81 पर हुई।
ओस्बाय ने बताया कि हमलावर दमकल विशेषज्ञ एवं इंजीनियर था। आज उसकी ड्यूटी नहीं थी, फिर भी वह यहां आया।
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद अपने घर चला गया। जब अधिकारी वहां पहुंचे, तो देखा कि उसका घर आग की लपटों में घिरा है। उन्होंने हमलावर को मृत पाया।
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ एलेक्स विलानेवा ने बताया कि ऐसा लगता है कि उसने खुद को सिर में गोली मारी।
लगभग हफ्तेभर पहले इसी तरह की घटना सेन जॉस में हुई थी, जिसमें रेल यार्ड में एक कर्मचारी ने अपने नौ साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने अपने घर को आग लगा दी थी और फिर आत्महत्या कर ली थी।
एपी
मानसी सिम्मी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)