
भोपाल, 19 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को घोषणा की कि मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ राज्य में कर मुक्त होगी।
मुख्यमंत्री यादव ने जबलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर यह घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज ने तमाम तरह की यातनाएं सहते हुए देश और धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।’’
यादव ने कहा, ‘‘उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई है। जब इतनी अच्छी फिल्म बनी है तो हमें उस पर कर क्यों वसूलना चाहिए। मैं घोषणा करना चाहता हूं कि अब से राज्य में फिल्म ‘छावा’ कर मुक्त होगी।’’
अभिनेता विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
कौशल ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)