देश की खबरें | ''दुश्मन की नुकसान पहुंचाने की क्षमता सीमित है, लेकिन वह डर को आधार बना रहाः जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

श्रीनगर, आठ मार्च जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख आर आर स्वैन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में दुश्मन की नुकसान पहुंचाने की क्षमता सीमित है, लेकिन वह लोगों के बीच असुरक्षा पैदा करने के लिए डर को आधार बना रहा है।

पुलिस महानिदेशक स्वैन ने कहा, ‘‘ मैंने शुरू से ही कहा है कि नुकसान पहुंचाने की दुश्मन की क्षमता हमेशा सीमित रही है। यह वह नहीं है जो वो दिखा रहा है। लेकिन वे भय को आधार बनाकर काम करते हैं। वे चार लोगों के नाम प्रकाशित करते हैं जिनकी डर से नींद गायब हो जाती है।’’

वह यहां 23 वें अखिल भारतीय पुलिस जल खेल चैंपियनशिप के समापन समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

स्वैन ने कहा कि दुश्मन डराने की युक्ति के जरिये काम करता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह व्यवस्था कुत्ते से डरने जैसे डर पर आधारित है। जो कुता भौंकता है, जरूरी नहीं है कि वह काटता भी है, लेकिन लोग भौंकने से डर जाते हैं। उससे निपटना आसान नहीं है , लोगों को समझने की जरूरत है और उसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।’’

पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को भी शांति बनाये रखने के मार्ग पर डटे रहने की आवश्यकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)