जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी अपूरणीय क्षति बताया. अभिनेता कपूर (67) 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.
परिवार ने ऋषि के निधन के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, "दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद हमारे प्यारे ऋषि आज सुबह पौने नौ बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए." उन्होंने कहा, "दो महाद्वीपों में दो साल तक इलाज के दौरान उनके भीतर जिंदादिली कायम रही और लगातार खुश रहे. वह हमेशा परिवार, दोस्तों, खाने पीने और फिल्मों की ही बातें करते रहते थे. और इस दौरान जो भी उनसे मिला वह हैरान होता था कि कैसे इस बीमारी को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया."
परिवार ने कहा कि वह अभिनेता को आंसुओं से नहीं मुस्कुराहट के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे. बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता को एक योद्धा बताते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी. रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के एक साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पापा, मुझे आपसे प्यार है और हमेशा रहेगा. मेरे सबसे शक्तिशाली योद्धा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हर दिन आपकी ‘फेस टाइम कॉल’ की याद आएगी. अगली मुलाकात तक... पापा ‘आई लव यू’."
दिवंगत अभिनेता की भांजी एंव अदाकारा करीना कपूर खान ने अपने पिता रणधीर और ऋषि की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दो बेहतरीन लड़के... पापा और चिंटू अंकल.’’ ऋषि के करीबी मित्र और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी थी लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही अपना ट्वीट हटा दिया.
उन्होंने लिखा था, "वह चले गए. ऋषि कपूर चले गए.... अभी उनका निधन हो गया.... मैं सदमे में हूं." अदाकारा आलिया भट्ट ने उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक बेहद भावुक ट्वीटर (ट्वीट करने वाले) और एक पिता पिछले दो वर्षों में जो प्यार मुझे मिला है उसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी."
शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक ऋषि के नाम एक संदेश पोस्ट करते हुए लिखा, "कूपर खानदान को संवेदनाएं. अल्लाह आपको इस दुख की घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे." धर्मेन्द्र ने लिखा, "सदमे पर सदमा.... ऋषि भी चला गया. कैंसर के खिलाफ उन्होंने एक बड़ी लड़ाई लड़ी. वह मेरे बेटे जैसे था. बेहद दुखी हूं. परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं."
निर्देशक अनुराग कश्यप ने ऋषि को एक बेबाक और संवेदनशील इंसान की तरह याद किया. फिल्मकार जोया अख्तर ने ऋषि की फिल्म ‘कर्ज’ के लिए अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए उन्हें यााद किया. उन्होंने लिखा, "मोन्टी: तुमने कभी किसी से प्यार किया? आठ साल की मैं: हां तुमसे. यह कभी नहीं बदलेगा. आपके जाने का बेहद दुख है लेकिन आप हमारे जीवन में थे इस बात का गहरा आभार है." सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कपूर के निधन पर शोक जताया . उन्होंने लिखा, "बेहद दुखद.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे... मेरे प्रिय दोस्त ऋषि कपूर." स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा कि अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में एक खालीपन आ गया है.
उन्होंने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं? ऋषि जी के निधन की खबर सुन काफी दुखी हूं. उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मेरे लिए यह दर्द असहनीय है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." गायिका आशा भोंसले ने कहा कि अभिनेता ने हमेशा उनका साथ दिया लेकिन वह इस दुख की घड़ी में वह उनके पास नहीं जा सकतीं. उन्होंने कहा, "वह सदा रहेंगे और खास रहेंगे." फिल्म 'कपूर एंड सन्स' (Kapoor and Sons) के निर्देशक शकुन बत्रा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, "यह काफी दुखद है और मैं उन्हें बहुत याद करूंगा."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)