महोबा (उप्र), 18 अक्टूबर महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में कथित तौर पर रुपयों के विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में रविवार रात करीब 11 बजे छिद्दू कुशवाहा (65) ने छत में सो रही अपनी पत्नी परमी (61) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई प्रहार करके उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि रविवार को छिद्दू ने अपनी पत्नी से बैंक में जमा रुपये निकालने की बात कही थी, लेकिन उसने रुपये निकालने से मना कर दिया था, इसी बात पर बुजुर्ग दंपति के बीच रविवार देर शाम तक विवाद होता रहा और रात में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
कुमार ने बताया कि वारदात के समय बुजुर्ग दंपति का नाबालिग पोता मौजूद था, उसी ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका के बेटे परशुराम की तहरीर पर पिता छिद्दू के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)