इस्लामाबाद, 12 अप्रैल विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी कामगारों ने मार्च महीने में 2 अरब डॉलर से अधिक मनी आर्डर (धन प्रेषण) स्वेदश भेजे। यह लगातार 10वां महीना है जब 2 अरब डॉलर से अधिक राशि विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने भेजी है। देश के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान इस समय नकदी संकट से जूझ रहा है और कोविड-19 संकट के बीच वित्तीय समस्याओं से पार पाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण पाकिस्तान की आर्थिक समस्याएं और बढ़ी है। प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार संकट से पार पाने के लिये अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष समेत वैश्विक निकायों से वित्त की व्यवस्था कर रही है।
पाकिस्तान इस समय निर्यात बढ़ाने के लिये संघर्ष कर रहा है। ऐसे में विदेशों में काम करने वाले देश के कामगारों द्वारा रिकार्ड मनी आर्डर भेजना पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख स्रोत है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के बयान के अनुसार, ‘‘विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तान कामगारों ने मार्च महीने में 2 अरब डॉलर से अधिक राशि स्वदेश भेजी। यह लगातार 10वां महीना है जब विदेशों से 2 अरब डॉलर से अधिक धन प्रेषित किया गया है।’’
मार्च में कुल 2.7 अरब डॉलर विदेशों से प्रेषित किये गये जो पिछले महीने से 20 प्रतिशत अधिक है। वहीं मार्च, 2020 के मुकाबले यह 43 प्रतिशत अधिक है।
बयान के अनुसार विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानियों ने वित्त वर्ष 2020-21 में जुलाई-मार्च के दौरान 21.5 अरब डॉलर भेजे। यह इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 26 प्रतिशत अधिक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)