सिताब दियारा (बिहार), 11 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को जयप्रकाश नारायण का शिष्य बताते हैं, उन्होंने उनकी समाजवादी विचारधारा का त्याग कर दिया है।
शाह ने जेपी के नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा में एक रैली को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने दिग्गज समाजवादी नेता की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
सिताब दियारा बिहार के सारण जिले में है।
शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह सत्ता के भूखे हैं और सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं का त्याग कर दिया एवं कांग्रेस से हाथ मिला लिया। उनका जेपी की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है।’’
नीतीश ने सात दलों के गठबंधन से राज्य में नयी सरकार बनाई है।
शाह ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, ‘‘केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रहे हैं, जिनके लिए जेपी चिंतित थे।’’
प्रसिद्ध नेता की 120वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY