कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 11 मार्च कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और दो मोटरसाइकिल के बीच मंगलवार को हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अडोनी मंडल के पांडवगल्लू गांव के पास जलिमांची क्रॉस पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे यह दुर्घटना हुई थी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि दो पीड़ित एक मोटरसाइकिल पर जबकि तीन अन्य पीड़ित दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार थे।
पुलिस का मानना है कि बस और दोनों मोटरसाइकिल की रफ्तार बहुत तेज थी।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रीति नोमान
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY