देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 88.13 प्रतिशत हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, आठ नवंबर नगालैंड में रविवार को कुल 101 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 9,474 हो गई।

यह भी पढ़े | IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 65 रन बनाए: 8 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वहीं, अब तक 8,350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 88.13 फीसदी हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पी फोम ने ट्वीट कर बताया कि रविवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए जिनमें से कोहिमा में 12, दीमापुर में दो , मोकोचुंग और तुएनसांग में एक-एक मरीज मिले।

यह भी पढ़े | COVID-19: मोदी सरकार की बड़ी पहल, नेपाल को सौंपे 28 आईसीयू वेंटिलेटर.

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने नियमित कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि अभी राज्य में 985 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दिन में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)