अजीत सिंह मर्डर केस में फरार चल रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से भगोड़ा घोषित
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर. के. गुप्ता ने बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही से पहले की नोटिस जारी करते हुए मंगलवार को उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया.
लखनऊ: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर. के. गुप्ता ने बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त व पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही से पहले की नोटिस जारी करते हुए मंगलवार को उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया. अदालत ने इस मामले के विवेचक व थाना विभुतिखंड के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह की अर्जी पर यह आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी.
अर्जी में कहा गया था कि अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन वह फरार है..लिहाजा उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करना नितांत आवश्यक है.
गौरतलब है कि छह जनवरी, 2021 को कठौता चैराहे पर अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी प्राथमिकी मोहर सिंह ने थाना विभुतिखंड में दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव, अखंड, संदीप उर्फ बाबा, मुस्तफा उर्फ बंटी, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर, बंधन सिंह, प्रिंस व रेहान को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: Lucknow Ajeet Singh Murder Case: लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका
जो न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. विवेचना के दौरान ही इस मामले में धनंजय का नाम भी सामने आया। मामले की जांच अभी जारी है. धनंजय सिंह 2009 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टिकट पर जौनपुर से सांसद निर्वाचित हुआ था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)