बुलंदशहर,5 सितंबर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जमराऊ गांव में कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते एक नव विवाहित दंपत्ति ने जहर खा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई, वहीं उसके पति की हालत गंभीर है.
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोनू (23) का उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर शनिवार को विवाद हो गया, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी खुशबू (20) के साथ जहर खा लिया. यह भी पढ़ें : Ahmedabad: ट्रेनी एयर होस्टेस से दुष्कर्म के आरोप में इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार
जहांगीराबाद पुलिस थाने के निरीक्षक छोटे सिंह ने बताया कि घटना में खुशबू की तत्काल मौत हो गई, मोनू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इसी वर्ष मई में विवाह हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.