नयी दिल्ली, 15 नवंबर : दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार को सुबह एक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि दारोन (40) सुबह चाय बना रहे थे, जब रसोई गैस में रिसाव हो गया और आग लग गई. दारोन, उनकी पत्नी रीना (35), उनकी बेटी (15) और बेटा (13) आग में झुलस गए. ये सभी उसी कमरे में थे, जहां आग लगी. पति और पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं.
पुलिस के अनुसार, दारोन 70 से 80 प्रतिशत, उनकी पत्नी 40 से 50 प्रतिशत, बेटी 20 प्रतिशत और बेटा 18 प्रतिशत जला है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को सुबह सात बजकर 26 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया और तुरंत ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. यह भी पढ़ें : केरल: पलक्कड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की एसडीपीआई सदस्यों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर हत्या
उन्होंने कहा,‘‘ आग रसोई गैस सिलेंडर और कुछ घरेलू सामान में लगी. आग में झुलसे चारों लोगों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ दमलकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और शीतलन का काम जारी है.