देश की खबरें | जयपुर नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या की: पुलिस

जयपुर, 25 अप्रैल जयपुर में नगर निगम कार्यालय के हॉल में एक सफाई कर्मचारी ने बृहस्पतिवार शाम को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

माणक चौक के थानाधिकारी गुरभूपेंद्र सिंह ने बताया कि श्याम नामक व्यक्ति जयपुर हेरिटेज नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी था, उसने निगम के हॉल में लगे पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि शाम को जब एक कर्मचारी हॉल बंद करने गया और उसने श्याम को फंदे पर लटका हुआ पाया।

सिंह ने कहा कि पुलिस ने हॉल की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अधिशासी अभियंता योगेश कुमावत को जिम्मेदार ठहराया और परेशान करने का आरोप लगाया है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अभियंता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)