देश की खबरें | मुख्यमंत्री ने सड़कों पर धार्मिक आयोजन न करने के लिए प्रदेशवासियों की सराहना की

लखनऊ, तीन मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सड़कों पर धार्मिक आयोजन न करने के लिए प्रदेशवासियों की सराहना की है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''आज उत्तर प्रदेश में अनेक धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न हुए हैं। इन्हें सड़कों पर न आयोजित कर प्रदेशवासियों ने एक अच्छी पहल की है। स्वस्थ व समरस समाज हेतु आस्था का सम्मान एवं कानून का शासन साथ-साथ होना आवश्यक है। यही प्रदेश के विकास व नागरिकों के स्वावलंबन का आधार बनेगा। सभी का अभिनंदन।''

अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद-उल-फ‍ितर का त्योहार प्रदेश में मंगलवार को मनाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार है जब सड़कों पर ईद की नमाज नहीं अदा की गई। लोनी और हापुड़ में जगह की कमी के कारण पाली में नमाज अदा की गई।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले साल तक लगभग 50,000 से एक लाख लोग सड़कों पर नमाज अदा करते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)