Delhi Shraddha Murder Case: महिला के शरीर के 35 टुकड़े करने का मामला- कांग्रेस ने दोषी को कठोरतम सजा देने की मांग की

कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा की गई जघन्य हत्या को क्रूर बताते हुए अपराधी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.

कांग्रेस (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर : कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा की गई जघन्य हत्या को क्रूर बताते हुए अपराधी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. पुलिस ने सोमवार को कहा कि आफताब अमीन पूनावाला नामक आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए जो उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे और फिर इन टुकड़ों को शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया.

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि युवा श्रद्धा वाकर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई हत्या पर देश के सदमे और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: क्या राजस्थान से शांतिपूर्ण तरीके से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा?

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘यह जघन्य अपराध हैवानियत भरा है और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. श्रद्धा और भारत की बेटियां न्याय की हकदार हैं.’’

Share Now

\