नयी दिल्ली, 19 जुलाई बॉक्स ऑफिस ने 2025 के पहले छह महीनों में 5,723 करोड़ रुपये कमाए, जो साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। फिल्म उद्योग पर एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा शनिवार को जारी 'इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जनवरी-जून 2025' में बताया गया है कि जनवरी और जून के बीच बॉक्स ऑफिस पर 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जबकि 2024 की पहली छमाही के दौरान केवल 10 फिल्मों ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जनवरी से जून तक फिल्म रिलीज के जरिये बॉक्स ऑफिस ने 5,723 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 2024 की इसी अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है और 2022 की समान अवधि के रिकॉर्ड से सिर्फ 12 करोड़ रुपये कम है।’’
वर्ष 2025 में, अब तक बॉक्स ऑफिस पर कम ही बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने को मिली हैं। सिर्फ एक फिल्म ही 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई। वहीं, 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों की संख्या अधिक है।
इस साल अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘‘छावा’’ है, जो विक्की कौशल अभिनीत एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा है, जिसने 693 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके बाद, दूसरे नंबर पर दग्गुबाती वेंकटेश अभिनीत तेलुगु फिल्म ‘‘संक्रांतिकी वस्तुनम’’ है। इस फिल्म ने भी देश भर में अच्छी कमाई की।
रिपोर्ट के अनुसार, अकेले जून महीने ने साल की पहली छमाही में 900 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया, जिसमें ‘‘सितारे जमीन पर’’ और ‘‘हाउसफुल 5’’ महीने की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में रहीं। इनमें से प्रत्येक ने करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की।
तमिल-तेलुगु ओं में रिलीज फिल्म ‘‘कुबेर’’ और ब्रैड पिट अभिनीत हॉलीवुड की फार्मूला वन फिल्म ‘‘एफ1’’ भी इस महीने शीर्ष कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY