चंडीगढ़, 24 मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर संघीय जांच एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ बैठक करने के बाद मान ने कहा कि पार्टी की पंजाब इकाई में हर कोई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ चट्टान की तरह खड़ा है, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।
विधायकों के साथ बैठक में मान ने केजरीवाल की गिरफ्तारी, लोकसभा चुनावों की रणनीति और 31 मार्च को ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
मान आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भी हैं। बैठक में आप की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बुध राम, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और विधानसभा उपाध्यक्ष जय किशन सिंह भी शामिल हुए।
मान ने कहा, ‘‘हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की इस तानाशाही और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का पूरी ताकत से विरोध करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग इस तानाशाही को खत्म करने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।’’
मान ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सभी पार्टियां और नेता ‘‘लोकतंत्र को बचाने के लिए’’ दिल्ली के रामलीला मैदान में एक साथ आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की तानाशाही बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और एक मौजूदा मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया है।’’
आप नेता गोपाल राय ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ‘‘देश के हितों और लोकतंत्र की रक्षा’’ के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली आयोजित करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)