IND W vs Ban W 3rd T20 : बल्लेबाजों ने फिर निराश किया, भारत के नौ विकेट पर 102 रन बने

भारत ने फिर बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे महिला क्रिकेट टीम गुरूवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट गंवाकर 102 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

मीरपुर, 13 जुलाई: भारत ने फिर बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे महिला क्रिकेट टीम गुरूवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट गंवाकर 102 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंद में 40 रन बनाये जिसके बाद अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी क्रम चरमराने से भारत ने 11 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये. यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: विदेशी सरजमीं पर अपना 50वां टेस्ट मैच खेले रहे हैं अजिंक्य रहाणे, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़े

लेग स्पिनर राबिया खान ने बांग्लादेश के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने पावरप्ले में प्रभावित किया, उन्होंने शेफाली वर्मा (11 रन) और स्मृति मंधाना (01) की सलामी जोड़ी को आउट किया। मारूफा अख्तर ने भी दो विकेट हासिल किये.

इस कम स्कोर वाली पूरी श्रृंखला के दौरान पिच काफी पेचीदा रही है जिसे देखते हुए हरमनप्रीत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शेफाली और मंधाना की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रही जिससे छह ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया.

जेमिमा रोड्रिग्स (26 गेंद में 28 रन) और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाकर पारी आगे बढ़ायी. लेकिन लेग स्पिनर शोर्ना अख्तर ने रोड्रिग्स की पारी खत्म कर इस भागीदारी को तोड़ा. रोड्रिग्स ने अपनी पारी के दौरान सकारात्मक जज्बा दिखाया और स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया. हरमनप्रीत के 17वें ओवर में स्टंप आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा सकीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\