देश की खबरें | नई लोकसभा में नव निर्वाचित सांसदों की औसत आयु 56 वर्ष: पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च

नयी दिल्ली, छह जून अठारहवीं लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों की औसत आयु 56 वर्ष है जबकि 17वीं लोकसभा में सदस्यों की औसत उम्र 59 वर्ष थी। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च नामक संस्था के विश्लेषण में यह बात सामने आई।

मंगलवार को घोषित लोकसभा चुनाव परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 240 सीट के साथ इस लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस (99) और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी (37) है।

विश्लेषण के अनुसार 18वीं लोकसभा में नव निर्वाचित सांसदों की औसत आयु 58 वर्ष है जबकि 17वीं लोकसभा में यह 59 वर्ष थी।

इसमें बताया गया है कि 11 प्रतिशत नवनिर्वाचित सदस्यों की आयु 40 साल या इससे कम है और 38 प्रतिशत की उम्र 41 साल से 55 साल के बीच है।

विश्लेषण के आंकड़ों के अनुसार करीब 52 प्रतिशत नए सांसदों की आयु 55 साल से कम है।

सबसे उम्रदराज लोकसभा सदस्य द्रमुक के टी आर बालू हैं जिनकी आयु 82 साल है, वहीं समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज और प्रिया सरोज लोकसभा चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के सांसद बने हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)