
लखीमपुर खीरी (उप्र), 26 फरवरी: लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बुधवार सुबह दो ग्रामीणों पर हमला करने वाली एक बाघिन को गांव वासियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला. दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सौरीश सहाय ने बताया कि टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पलिया तहसील स्थित फुलवरिया गांव में एक बाघिन ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ ने बाघिन को लाठी-डंडों से पीट—पीटकर मार डाला.
उन्होंने बताया कि बाघिन के हमले में घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है. यह भी पढ़ें: VIDEO: सेमल के पेड़ पर चढ़कर आराम करता दिखाई दिया तेंदुआ, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़, बहराइच के गुलहरिया गांव का वीडियो आया सामने
सहाय ने बताया कि सूचना पर वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और मृत बाघिन को पलिया रेंज मुख्यालय ले गए. उन्होंने बताया कि बाघिन की हत्या के मामले में पलिया थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
लखीमपुर खीरी में महिला पर हमला करने वाली बाघिन को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला:
यूपी:लखीमपुर खीरी जिले के पलिया इलाके के फुलवरिया गांव में एक बाघ द्वारा महिला पर किए गए हमले के बाद ग्रामीणों ने बाघ को पीट पीट कर मार डाला। वन विभाग ने बाघ के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। pic.twitter.com/ZL0US6HWRY
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) February 26, 2025
सहाय ने बताया कि बाघिन की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पोस्टमार्टम किया गया है. विस्तृत जांच के लिए विसरा बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान में भेजा गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)